News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
दिल्ली एनसीआर से अपने भाई को लेकर आए नौहराधार में कार्यरत डॉ जितेंद्र तथा उनके भाई कमल जीत को शनिवार को किसी प्राइवेट कमरे में रहने के बाद रविवार को प्रशासन द्वारा पंचायत रेस्ट हाउस संगड़ाह में क्वारेंटाइन करने संबंधी आदेश जारी किए गए। नौहराधार में कोरोना संबंधी सर्विलांस टीम में शामिल डॉ जितेंद्र सिंह दरअसल एनसीआर के गुरुग्राम में रहने वाले अपने भाई को लेकर नौहराधार जाना चाहते थे।
जानकारी के अनुसार इन दोनों ने बार्डर क्वारेंटाइन सैंटर में रहने की वजाय नौहराधार में संस्थागत क्वारेंटाइन रहने की इच्छा जताई थी, जिसे शनिवार को जिला प्रशासन ने मान लिया। जिला प्रशासन द्वारा इन्हें आम लोगों की तरह बार्डर पर क्वारेंटीन न किए जाने के लिए नौहराधार के कुछ लोगों के अनुसार उन्होंने डीसी सिरमौर व एसडीएम संगड़ाह आदि अधिकारियों के समक्ष व्हाट्सएप अथवा फोन के माध्यम से विरोध जताया था। शनिवार आए इन लोगों को रविवार को संगड़ाह के एक विश्राम गृह में क्वारेंटीन किए जाने संबंधी आदेश तो एसडीएम द्वारा जारी किए गए, मगर खबर लिखे जाने तक चाबी नही मिली थी।
दोनों भाइयों के अनुसार शनिवार रात वह किसी निजी कमरे में अकेले में रहे। पहले दिन वह कहां रहे लोगों में यह चर्चा व चिंता का विषय बना हुआ है। बीडीओ संगड़ाह केडी कश्यप ने कहा कि, पंचायत समिति विश्राम गृह में पिछले कुछ माह से विभागीय कर्मचारी ठहरे हुए हैं, जबकि दूसरे पंचायत रेस्ट हाउस की चाबी चौकिदार के पास होगी। इस बारे एसडीएम संगड़ाह के मोबाइल नंबर पर बात नहीं हो सकी। एसडीएम द्वारा क्वारेटाइन के लिए नियुक्त कानूनगो हीरा सिंह ने बताया कि, दोनों को क्वारेंटाइन करने की व्यवस्था करने के प्रयास जारी है। गौरतलब है कि, नौहराधार में तैनात डॉक्टर जितेंद्र नियमानुसार कोरोनावारियर की श्रेणी में आते हैं।
Recent Comments