News portals-सबकी खबर
भारत विकास परिषद आयोजित पांवटा शाखा द्वारा आयोजित , राष्ट्रीय समहूगान प्रतियोगिता एवं भारत को जानो प्रश्नोत्तरी का आयोजन शनिवार को एवियन होटल बता मंडी में किया गया । कार्यक्रम में मुख्याथिति मुकेश भटारा द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय सात स्कूलों ने भाग लिया । राष्ट्रीय समूहगान में सभी स्कूलों के छात्र द्वारा एक एक कर के समूहगान हिंदी व संस्कृतिक में गया । समूहगान व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सात स्कूलों आये। जिसमें दून वैली स्कूल पांवटा नसमूहगान में प्रथम स्थान पर रहा वही दूतीय स्थान पर सीनियर विद्यापीठ स्कूल रहा ।
कार्यक्रम ने डिवॉइन बिजडम स्कूल माजरा प्रथम व ग्लोबल अकादमी स्कूल पांवटा द्वितीय रहा। प्रतियोगिता में विजेता टीम को मुख्याथिति द्वारा पुरस्कार व स्मृति चिन्ह द्वारा नवाज गया इस मौके परभारत विकास परिषद के अध्यक्ष नीरज गोयल, नरेश खपड़ा, राकेश बंसल, नवल किशोर अग्रवाल, हिमांशु भाटिया, विपुल जैन ,एस एस गुप्ता, अजय शर्मा, अनिल सैनी, क्विज मास्टर आयूब खान व मनीष ठाकुर समेत विकास परिषद सदस्य मौजूद थे।
Recent Comments