News portals-सबकी खबर (ऊना)
प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट शीघ्र ही मां के भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे और मां के भक्त जल्द ही माता रानी के दर्शन कर पाएंगे। चिंतपूर्णी मंदिर को खोलने के लिए जिला प्रशासन ने चहलकदमी शुरू कर दी है। वीरवार को डीसी ऊना संदीप कुमार ने चिंतपूर्णी मंदिर को खोलने को लेकर एक बैठक की।
डीसी ऊना ने मंदिर को खोलने को लेकर एडीबी बिल्डिंग व मंदिर में सारी व्यवस्थाओं को भी जांचा और उन्होंने एसडीएम अंब व एडीसी ऊना को मंदिर के खुलने पर उसके संचालन की जिम्मेवारी सौंपी। डीसी संदीप कुमार ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर को बहुत जल्द मां के भक्तों के लिए खोला जाएगा |इस मौके पर एडीसी ऊना अमित कुमार, एसडीएम अंब मनीष यादव, मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल, बीएमओ अंब राजीव गर्ग आदि मौजूद रहे।
Recent Comments