News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज राज्य विधानसभा की दूसरे दिन की बैठक के संपन्न होने के बाद होगी। इसमें कई अहम फैसले होंगे। बैठक में प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किए जा रहे बिलों के ड्राफ्ट को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा कई संस्थानों के स्तरोन्नयन सहित अन्य मामले भी बैठक में जा सकते हैं। यह बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश विधानसभा के परिसर में होगी।
विधानसभा के मानसून सत्र में आज हंगामे के आसार
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन वीरभद्र सिंह, नरेंद्र बरागटा के अलावा अमर सिंह चौधरी, राम सिंह और मोहन लाल के देहांत के शोक प्रस्ताव सदन में रखे गए। सदन की कार्यवाही में करीब साढ़े चार घंटे तक शोकोद्गार ही व्यक्त किए गए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस दौरान शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर वीरभद्र सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग भी की। इसके बाद सदन की बैठक दूसरे दिन लिए स्थगित कर दी गई। आज सदन में हंगामे के आसार हैं।
Recent Comments