News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश के जनजातीय इलाकों में हिमपात के कारण समूचा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में हैं। बर्फबारी होने से क्षेत्र का तापमान काफी नीचे चला गया है। हिमपात के बीच नववर्ष मनाने पहुंच रहे सैलानियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और पर्वतों की रानी की ओर सैलानियों की भारी भीड़ पहुंच रही है। लाहुल-स्पीति में क्रिसमस व नववर्ष के चलते प्रतिदिन जिला में सैलानियों की आवाजाही में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। अब तक अटल सुरंग रोहतांग से जिला में कुल 19383 वाहनों का आवागमन हुआ है।इन वाहनों में प्रदेश के अंदर व बाहर के पर्यटकों की काफी संख्या में वाहनों रही हैं। बर्फबारी के बाद हांलाकि किन्नौर में धूप खिली रही, लेकिन दोपहर के समय आसमान में बादलों ने फिर से डेरा जमा लिया है। बादल छाने से क्षेत्र में एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। किन्नौर के अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस से नीचे दर्ज किया गया। लाहुल के मुख्यालय केलांग में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। यहां का न्यूनतम पारा शून्य से 10.8 और अधिकतम 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के पांच जिलों कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, शिमला और मंडी में पारा शून्य से नीचे चला गया है।राजधानी शिमला का भले ही पारा ढाई डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा हो, लेकिन दिनभर बादल छाए रहने से ठंड रही। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कल से 29 दिसंबर को शिमला समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं, जबकि मैदानों में धुंध का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 28 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
Recent Comments