News portals-सबकी खबर
भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र की मासिक बैठक संगठन के कोर कमेटी के सदस्य एसपी खेड़ा, जीवन सिंह व सोमदत अत्री की अध्यक्षता में समपन्न हई।
शखोली (नैनीधार) गांव के सेनिक भरत सिंह (राजेश) 21 डोगरा रेजीमेंट जो प्रशिक्षण के दौरान अरुणाचल प्रदेश से नदी में बहने से लापता हुए हैं उनकी सलामती और शीघ्र मिले, इसकी प्रार्थना के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
उसके उपरांत पिछले महा की कार्रवाई तथा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा कार्यकारिणी ने पेश किया। जिसमें मुख्य तार शहीद स्मारक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है । आचार संहिता समाप्त होते ही स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी के माध्यम से शहीद स्मारक का शिलान्यास किया जाएगा। सीएसडी तथा ईसीएचएस और सैनिक स्कूल के कार्य के लिए संगठन लगातार प्रयासरत है। तथा सभी शहीदों को उनके शहीदी दिवस पर याद किया जाए इसके लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया। तदोपरांत उपस्थित सदस्यों से संगठन की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे गए। सभी ने संकल्प लिया कि हम मिलजुल कर इस संगठन को आगे बढ़ाएंगे और भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के हितों की रक्षा करेंगे। सभी उपस्थित सदस्यों ने संगठन के कार्य की सराहना की।
स्मारक का प्रारूप तैयार करने की यह जिम्मेदारी संगठन की रहेगी। इस मौके पर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गूरूगं, सह कोषाध्यक्ष तिलकराज, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार, स्वर्ण जीत सिंह, संगत सिंह, खजान शर्मा देवराज शर्मा, दिउड़ु राम,केदार सिंह, तोताराम, देवराज, ओम प्रकाश, करनैल सिंह, तरसेम सिंह, देवेंद्र नेगी, कुंवर सिंह, संतराम सिंह, राजिन्दर थापा, भजू राम, देवेन्द्र नेगी, रमेश कुमार, जनेश ,बुध राम, ग्यान तोमर, महेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, संतराम, नरेश कुमार, सुनील अत्री, राजीव कुमार, नितेश कुमार, काकू राम, अर्जुन सिंह, टिका राम, काका राम, बालक राम, ओमप्रकाश, संगत सिंह, सवर्ण जित, नरेश कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Recent Comments