न्यूज पोर्टल्स : सबकी ख़बर
मंगलवार को भारत-न्यूजीलैंड के विश्व कप।का सेमीफाइनल हुआ। जिसमें टॉस जीत के।न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसलालिया। भारत के खिलाफ 46
1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बना लये थे।
मैनचेस्टर में हो रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में बारिश ने खलल डाला। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश के कारण खेल रूक गया। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (67*) क्रीज पर हैं। कप्तान केन विलियमसन ने 67 रन का योगदान दिया।
आपको ये बता दें कि प्रथम सेमीफाइनल (9 जुलाई) के लिए 10 जुलाई रिजर्व डे रखा है। मैच मंगलवार को पूरा नहीं हो सका। अब, इसे बुधवार को इसी स्कोर से आगे खेला जाएगा।
नियमानुसार,, अगर निर्धारित दिन सेमीफाइनल मैच पूरे नहीं होते हैं। तो उस सूरत में अगले दिन यह मैच वहीं से शुरू होंगे।।जहां पहले दिन पर बारिश के चलते रुकें होगे। यानी यह खेल नए सिरे से दोबारा शुरू नहीं होगा।
न्यूज पोर्टल्स के पाठकों को बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल (11 जुलाई) के लिए 12 जुलाई रिजर्व और फिर फाइनल (14 जुलाई) के लिए 15 जुलाई को रिजर्व रखा है। अगर फिर,।भी मैच रिजर्व डे पर पूरा नहीं हुआ तो प्वाइंट्स टेबल का महत्व सामने आएगा। ऐसे में लीग स्टेज का आंकड़ा देखा जाएगा। जो टीम प्वाइंट्स टेबल में अपनी विरोधी टीम से ऊपर होगी। उसे फाइनल का टिकट मिलेगा। जबकि, दूसरी टीम का सफर इस वर्ल्ड कप में यहीं थम जाएगा। मतलब है कि बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में भारतीय टीम बिना खेले भी फाइनल में पहुंच सकती है। इस विश्व कप में 45 मैचों में चार मुकाबले धुल जाने के चलते पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के अरमानों पर भी पानी फिर गया था। अगर यहां खेले बिना मैच का फैसला हुआ, तो किसी एक टीम के लिए बड़ी निराशा यह होगी कि उसे बिना मैच हारे ही अपने वर्ल्ड कप अभियान को न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी फ्लॉप
नई दिल्ली। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला गया। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं बार न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी फ्लॉप रही और कप्तान केन विलियमसन को मोर्चा संभाला पड़ा। कप्तान विलियम्सन को तीन बार पहले ही ओवर से पारी संभालनी पड़ी थी। इन तीन पारियों में विलियम्सन ने 282 रन बनाए, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी शामिल रहा। कप्तान केन विलियमसन 500 रन बनाने वालों बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। नौ मैचों की आठ पारियों में विलियम्सन ने 548 रन बनाए हैं। करना होगा।
*यदि बारिश में फाइनल धुला तो होंगी ट्रॉफी शेयर*
सेमीफाइनल और फाइनल मैच टाई रहने की स्थिति में परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया जाएगा। यदि फाइनल बारिश के कारण धुला तो रिजर्व डे के बाद, फिर दोनों टीमों को विश्व ट्रॉफी शेयर करनी होगी।
Recent Comments