News portals- सबकी खबर (रेणुका जी)
देव भूमि के अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला 2021 में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी में पहला स्थान उद्यान विभाग की प्रदर्शनी ने प्राप्त किया है। जबकि दूसरा स्थान शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी को मिला है। वहीं तीसरे स्थान पर आयुर्वेद विभाग की प्रदर्शनी को प्राप्त हुआ। महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विजेता प्रदर्शनियों के अधिकारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। रेणुकाजी मेले में छह दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्यपाल ने पुरस्कृत करते हुए खेलकूद की सराहना की।
इस दौरान स्पोट्र्स अकादमी शिलाई ने कबड्डी में प्रथम स्थान हासिल किया, जिसे रेणुकाजी विकास बोर्ड द्वारा 51 हजार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।जबकि रनरअप रही टीम घलजा को 31 हजार नकद राशि के साथ ट्रॉफी से नवाजा गया। कबड्डी खेल के महिला वर्ग में भी शिलाई की बेटियों का दबदबा रहा। इस दौरान महिला कबड्डी टीम को 51 हजार की नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस इवेंट में रनरअप जींद हरियाणा की टीम रही, जिसे 31 हजार की नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल मुकाबले का पहला स्थान बेड़ोन के लक्षित को मिला। उन्हें 5100 रुपए की राशि व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि रनरअप राजगढ़ के आदर्श रहे। उन्हें राज्यपाल के हाथों 3100 रुपए की राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
Recent Comments