न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
नशे के मामले में फरार चल रही महिला को पांवटा साहिब से किया गिरफ्तार। महिला के रिश्तेदार व अन्य सहयोगी आरोपी को फरार करने में असमर्थ रहे। पांवटा पुलिस की एक महिला पुलिस व एएसआई को मामूली चोटें
आई है। फरार महिला व सहयोगियों की दबंगाई देख कर हर कोई हैरान था। पुलिस की छापे मारी के दौरान महिला को भागने की नाकाम कोशिश गई।
जानकारी के अनुसार जिला शिमला में एक नशे के कारोबार में आरोपी महिला फरार चल रही थी। महिला को पांवटा पुलिस एएसआई रामलाल की टीम ने शुक्रवार को पांवटा साहिब के देवी नगर में फरार महिलाअपनी बहन के पास रहे रही थी । फरार महिला ने अपना नाम कृष्णा उर्फ (किरण ) निवासी वार्ड नंबर 10 देवीनगर कई दिनों से रह रही थी। जो कि नशे के तस्करी में फरार चल रही थी ।
पांवटा पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर महिला ले छिपने के संदिग्ध स्थल पर दबिश दी। पुलिस टीम में 2 महिला आरक्षी सहित अन्य पुलिस दल ने शुक्रवार को दिन में गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारी की । छापेमारी में स्थानीय लोगो द्वारा फरार महिला को मकान के पीछे के दरवाजे से भागाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन पांवटा पुलिस ने फरार महिला व स्थानीय लोगो द्वारा फरार महिला की बचाने की कोशिश नाकाम कर दी। और घर के पिछले गुप्त दरवाजे से भाग रही आरोपी महिला को पकड़ लिया।
लेकिन इस छापेमेरी के दौरान एक पुलिस महिला विराक्षी को घुटने-पांव में चोट आई है। और एएसआई रामलाल को हाथ मे मामूली चोट आई है । घायल पुलिस कर्मी को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गयाम जहाँ पर घयल कर्मी उपचार वरिष्ठ डॉ. राजीव चौहन ने किया।
डॉ. चौहान ने बताया कि पुलिस महिला आरक्षी विराक्षी को घुटने में व एएसआई रामलाल को हाथ मे चोट आई है ।
उधर, एएसपी सिरमौर विरेंद्र ठाकुर ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला शिमला में एक नशे के मामले में महिला फरार चल रही थी। जिसको शुक्रवार को पांवटा साहिब से पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
Recent Comments