News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संघड़ाह के अंतर्गत आने वाले रेणुकाजी बांध परियोजना के निर्माण कार्य के लिए मिट्टी व पत्थर दिए जाने के मुद्दे पर ठीरधार, सुंदरघाट जबलोग, लजवा, मंडोली, शीतला, कटांह व खादरी आदि गांव के लोगों द्वारा पहली बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक उपमंडल संगड़ाह के गांव सुंदरघाट में रविवार को संपन्न हुई । इस बैठक में दो दर्जन से अधिक किसानों ने भाग लिया। बैठक में आए सभी किसानों ने विचार विमर्श करते हुए अपने सुझाव दिए। बैठक में आए सभी किसानों ने अपनी जमीन से मिट्टी देने के लिए सहमति जताई। किसानों ने कहा कि, बांध प्रबंधन के साथ बैठक करने के उपरांत निर्णय लिया जाएगा कि, जमीन लीज पर देनी है या सारी जमीन बांध प्रबंधन को बिल मुक्ता देनी है। बैठक में शिवानंद शर्मा, मेलाराम ठाकुर, दिलीप सिंह, अशोक राणा, चेत सिंह शर्मा, किशोरी लाल चंद्र प्रकाश, जोगेंद्र ठाकुर, नरेंद्र, यशपाल, बलबीर चौहान व बृजपाल आदि किसानों ने भाग लिया लीया।
Recent Comments