News portals-सबकी खबर
रविवार को रोशनी के इस त्यौहार को देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया गया । देश के अलग-अलग हिस्सों से दिवाली की तस्वीरें सामने आ रही हैं। कई जगह पर्यावरण का ध्यान रखते हुए दिवाली मनाई जा रही है। इसके साथ ही, शासन और प्रशासन ने कुछ नियम भी बनाए हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी हैं। वही दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश वासियों को दी है ।
जिला सिरमौर के अलग अलग उपमण्डल में दिवाली के इस त्यौहार में घर, मंदिर, दुकान और प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी और विघ्र विनाशक गणेश की हुई पूजा की गई ।
ज्योति पर्व दीपावली जिले भर में रविवार को धूमधाम से मनाई गई। शुभ मुहूर्त में घरों, मंदिरों, पंडालों और प्रतिष्ठानों में विघ्र विनाशक गणेश जी और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की गई। वहीं आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया। धरती और आसमान का नजारा देखते ही बन रहा था।
प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर लोग कई दिन से तैयारी कर रहे थे, लेकिन रविवार सुबह से ही हर आयु वर्ग के लोगों में खूब उत्साह रहा। सुबह घरों की साफ-सफाई के बाद लोगों ने अपने अपने क्षेत्र के बाजार का रुख किया। किसी ने पूजन का सामान खरीदा तो किसी ने लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति। साथ में लाई-मिठाई और पटाखों की भी खरीदारी की गई। घरों में महिलाओं ने सुबह पकवान बनाए । शाम को घर के बड़े-बुजुर्गों ने स्नान कर घरों और दुकानों में शुभ मुहूर्त में पूजन किया।
स्थानीय मंदिरों में शाम को विद्युत झालरों से सजावट की गई। घरों-प्रतिष्ठानों में भी रंगोली बनाने के साथ दीप जलाए गए। बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की। आधी रात तक नगर से लेकर गांव तक त्योहार का धूम-धड़ाका होता रहा। इसी बीच सुबह से ही लोग अपने-अपने मित्रों, रिश्तेदारों एवं परिचितों को त्योहार की बधाइयां देते रहे। उधर , जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में दिवाली एक महीने बाद मनाई जाएगी जो कि बूढ़ी दिवाली के नाम से जानी जाती है ।
Recent Comments