News portals-सबकी खबर (कुल्लू)
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के तहत शाट पंचायत के गांव बलगणी (कुफरीधार) काष्ठकुणी शैली के मकान में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने जैसे ही घर की छत से आग की लपटें और धुआं उठता देखा, तो क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ग्रामीण आग बुझाने के लिए घर की तरफ निकल पड़े और आग बुझाने का प्रयास करने में जुट गए। ग्रामीणों और दमकल विभाग के सहयोग ने आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन मकान आग लगने से पूरी तरह डैमेज हो गया है। दमकल विभाग के सब फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब सवा नौ बजे विभाग को शाट पंचायत के कुफरीधार गांव में एक मकान में आग लगने की सूचना जैसी ही मिली थी, तो तुरंत टीम मौके के लिए रवाना हो गई थी। टीम ने आग पर काबू पा लिया।
यह मकान तीन भाइयों का साझा मकान था। इसमें तीन परिवार के करीब नौ सदस्य रहते थे। यह घर वीर बहादुर, युवराज और सोमनाथ का साझा काष्ठकुणी शैली का मकान था। आगजनी में करीब पांच लाख की संपत्ति राख हो गई है।
वहीं, एसडीएम कुल्लू डा. अमित गुलेरिया ने बताया कि शाट पंचायत के कुफरीधार गांव में एक मकान में आग लगी, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। एसडीएम ने बताया कि अग्नि पीडि़त परिवारों को प्रशासन की ओर से 15 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है।
Recent Comments