News portals- सबकी खबर (शिमला) हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले रिहायशी इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। रोहतांग दर्रा समेत लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले रिहायशी इलाकों में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। रोहतांग, कुंजम, कुगती और बारालाचा दर्रा पर हिमपात होने से घाटी में तापमान लुढ़क गया है। बर्फबारी के बाद दारचा शिंकुला और दारचा-बारालाचा के बीच वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। हालांकि, कोकसर-लोसर और उदयपुर-किलाड सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी है।
वहीं , सिरमौर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल चूड़धार में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फ़बारी से तापमान में गिरावट आई है | बर्फ की वजह से चूड़धार में अब श्रद्धालुओ की भीड़ में कमी दिखाई देगी | वहा जून – जुलाई के महीने में अधिक भीड़ रहती है | बीते 24 घंटों के दौरान चंबा के सलूणी और तीसा में 28-28, डलहौजी में 23, खेरी 19, चंबा 17, कोटखाई 13, कांगड़ा 12, छतराड़ी10, धर्मशाला 9, पालमपुर 4 और हमीरपुर में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए राजनीति दलों साथ चुनाव आयोग की चिंताए भी ब़ढ गई हैं। आने वाले दिनों में बर्फबारी होने की सूरत में लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में सुचारू मतदान करवाने में चुनाव आयोग के सामने चुनौती पैदा हो सकती है।
Recent Comments