न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पांवटा वन विभाग कि बड़ी कारवाही सतौन पुल के समीप गिरि नदी मे अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर पकड़े। अवैध खनन पकडे गए दो ट्रेक्टर से वन विभाग ने वसूला 30 हजार से अधिक जुर्माना ।
पांवटा वन विभाग के अधिकारियों को नदी क्षेत्रों में अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद वन विभाग की टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में भेज दिया गया। इस दौरान गिरीपार क्षेत्र के सतौन के गिरी नदी में अवैध खनन करते दो ट्रेक्टर को वन विभाग कि टीम ने मौके पर दबोचे हैं ।
वन रक्षक विजय, अंजू , वन रक्षक अनिल, अमर सहित वन-परिक्षेत्राधिकारी हर्षमोहन टीम ने मौके पर पहुँच कर अवैध खनन कर रहे दो ट्रक्टर को दबोचा। इसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्ष मोहन ने दोनों ट्रैक्टरों के संचालकों से 30 हजार जुर्माना राशि वसूल की गई ।
उधर , पांवटा वन विभाग के डिएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि सतौन गिरि नदी मे अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर पकड़े है, जिनसे 30 हजार अधिक जुर्माना वसूला गया है ।
Recent Comments