स्वास्थय खंड में अब तक जा चुकी है 14 कोरोना पॉजिटिव की जान
News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
स्वास्थय खंड संगड़ाह में बुधवार को 2 लोगों का कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। क्षेत्र की नौहराधार तहसील के गांव उलाना के जहां एक 40 वर्षीय शख्स का दाह संस्कार हुआ, वहीं बलायनधार मे 68 वर्षीय महिला की भी बुधवार को कोरोना ने जान ली। उलाना गांव के युवक की मौत मंगलवार को मेडिकल कॉलेज नाहन मे हई था तथा उनका शव बुधवार दोपहर घर पंहुचा। एसडीएम संगडाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, बीडीओ सुभाष अत्री तथा तहसीलदार आत्माराम नेगी द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक दोनों का अंतिम संस्कार करवाया गया।
बीएमओ डॉ कृष्णा भटनागर तथा एसडीएम डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, स्वास्थय खंड में आज हुए सभी 12 रेट सैंपल नेगेटिव पाए गए। इससे पूर्व मंगलवार को ब्लाक में हुए 25 रेपेड एंटीजन टेस्ट में से 9, सोमवार को हुए 33 मे से 6, रविवार को 9 में से 3, शनिवार को 30 में से 10, शुक्रवार को 33 मे से 10 व गुरुवार को 26 मे से 9 आरएटी सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
क्षेत्र में कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति के बावजूद उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में 3 माह से 108 एंबुलेंस न होने तथा मात्र एक आक्सीजन बेड व दो ही डॉक्टर होने से क्षेत्रवासी चिंतिंत है। बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, क्षेत्र में अब तक केवल 14 कोरोना पॉजिटिव लोगों की जाने गई है।
Recent Comments