News portals सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में सरल संस्कार वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक वर्ष पूर्व जरूरतमन्दों की सहायता हेतु शव वाहन लिया गया।सरल संस्कार वेलफेयर सोसायटी द्वारा लिए गए शव वाहन की पहली वर्षगांठ पर बोले हेमन्त,- वह व उनकी टीम ने जनसेवा का प्रण लिया है जिसके माध्यम से 318 मृत व्यक्तियों को अंतिम प्रक्रिया के लिए स्वर्गधाम तक पहुंचाया गया है।।
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य इसी तरह लगातार सेवा करने का है। उनकी सामाजिक संस्था गरीब तबकों के लोगों को हर तरह से सहायता प्रदान करती हैं। यह और उनकी टीम दिन रात इस पुनीत कार्य को करते आ रहे हैं।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के बाद जहां अपने लोग भी लावारिस छोड़ जाते हैं वहीं अब इनकी अन्तिम संस्कार प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए भी सरल संस्कार वेलफेयर सोसायटी आगे आयी है। संस्था ने इस बारे में अनुमति हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ई-मेल व पत्र लिखकर अपनी इच्छा जताई गई है।
बता दें कि सरल संस्कार एवं वेलफेयर सोसाइटी इस कोरोना संकट की घड़ी में भी शवों का अंतिम संस्कार और शवों को दूरदराज के क्षेत्रों में उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम लगातार कर रही है। उक्त संस्था लंबे समय से लावारिस और गरीब लोगों के शवों का अंतिम संस्कार पूर्णविधि विधान के साथ अपने खर्चे से करती आ रही है। साथ ही उनकी अस्थियो का विसर्जन भी हरिद्धार जा कर करती आ रही हैं। सरल संस्कार एवं वेलफेयर सोसाइटी पिछले 4 वर्षों से लगातार यह पुण्य कार्य कर रही हैं।और आगे भी इसी प्रकार करती रहेगी |
Recent Comments