न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
हिमाचल -उत्तराखंड सीमा खेरवा में सडक
हादसा हुआ था। जिसमे कफोटा क्षेत्र के 3 युवक घायल हुए थे। बाइक हादसे के चौथे दिन कफोटा क्षेत्र के 28 वर्षीय युवक ने चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । अस्पताल से डॉक्टरों ने मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। गिरिपार क्षेत्र ने होनहार क्रिकेट का खिलाड़ी को हमेशा के लिए खो दिया है। नोजवान क्रिकेटर के मौत से कफोटा- पाब क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को गिरीपार क्षेत्र के साथ लगते उत्तराखंड खेरवा सड़क मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हुई थी। जिसमें 5 लोग घायल हुए थे। जिनमें से 3 व्यक्ति गिरीपार क्षेत्र कफोटा के आसपास गांव के थे।हादसा में घायलों लोगो को देहरादून के निजी अस्पताल में उपचार किया जाया गया था।
गिरीपार क्षेत्र के कफोटा क्षेत्र का 28 वर्षीय तुला राम शर्मा पुत्र मदन सिंह शर्मा गांव पाब का रहने वाला युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इसलिए, देहरादून से डॉक्टर ने पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया । जहां पर आज वीरवार को दोपहर के समय तकरीबन 1 बजे के आसपास 28 वर्षीय तुला राम ने दम तोड़ दिया। तत्पश्चात मृतक का डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया । 28 वर्षीय युवक की मौत होने पर परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं गिरीपार क्षेत्र में शोक की लहर है ।
बता दें, कि युवाओं को प्रेरणा देने वाले युवा खिलाड़ी व क्षेत्र में क्रिकेट के लिए माने जाने वाले तुला राम शर्मा खेल के प्रति समर्पित थे।क्षेत्र में काफी चर्चित भी माने जाते थे । तुला राम शर्मा का क्रिकेट में खूब रुचि थी। बचपन से ही क्रिकेट के खेल रुचि दिखाने वाले युवा खिलाड़ी का खेल अपने आप मे अद्भुत था । गिरीपार क्षेत्र के कई इलाको में इनके खेल को पसन्द करने वाले क्रिकेट प्रेमी हैं। जो तुलाराम की बैटिंग देखने का खूब आनंद उठाते थे । वही कफोटा क्रिकेट टीम से भी कई जगह में क्रिकेट खेला है और कई जगह पर टीम को अपने जेल की प्रतिभाओं जिताया भी है । अपनी प्रतिभा को हर मैच में बखूबी से खेलने वाले युवा खिलाड़ी को खो देने से क्षेत्र के क्रिकेट व क्रिकेट प्रेमी में भी शोक की लहर है ।
Recent Comments