News portals-सबकी खबर (नाहन)
आज दिनांक 25/11/2021 को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सखी वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में जागरूक करवाना था । इंचार्ज रजनी गुप्ता ने पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को तत्काल अपातकालीन एवं गैर अपातकालीन सुविधाओं के साथ हर संभव उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया एवं आपातकालीन सहायता नंबर भी उपलब्ध करवाए । काउंसलर रविता चौहान द्वारा वन सेंटर के उद्देश्य एवं लक्ष्य के बारे में जानकारी दी बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीकों एवं उनके विकास के अधिकारों से अवगत करवाया साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। शिविर के दौरान वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर अनुपमा अग्रवाल ,विद्यालय प्रधानाचार्या व अध्यापिकाओं के साथ दर्जनो बालिकाएं मौजूद थी ।
Recent Comments