News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
हौसले बुलंद हो ओर मंजिल पाने की इच्छा हो तो कामयाबी पाना कोई कठिन नही है ऐसा ही जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव नेर-बग्गा के सीताराम के माता पिता ने हालांकि कभी औपचारिक शिक्षा ग्रहण नहीं की, मगर अपनी मेहनत से उन्होंने बेटे को कामयाबी के मुकाम तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक करने के बाद पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ड्राईव विषय पर पीएचडी कर रहे सीताराम भारद्वाज का चयन हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर के चार पदों के नतीजों की सूची में सीताराम का नाम शामिल होने से उनके परिचित व परिजन काफी उत्साहित है।
एसिस्टेंट प्रोफेसर बने सीता राम भारद्वाज अपनी सफलता का श्रेय खेती कर परिवार पालने वाले अपने पिता सही राम तथा मां दुर्गा देवी को देते हैं। वही न्यूज़ पोर्टल्स :सबकी खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि, बचपन से ही उनकी चाहत इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की थी। एनआईटी हमीरपुर में वह अपना पीएचडी थीसिस सबमिट कर चुके हैं।
बता दे कि सीताराम की प्रारंभिक शिक्षा उपमंडल संगड़ाह के बड़ग, रजाना व लुधियाना स्थित सरकारी स्कूलों में हुई तथा उन्होंने बद्दी यूनिवर्सिटी से एमटेक किया। बहरहाल उनकी कामयाबी से उनके परिचित क्षेत्रवासी काफी उत्साहित है।
Recent Comments