News portals- सबकी खबर
पांवटा बाईपास के निकट बांगरण चौक से सड़क पर बने खड्डे को भरने पर व रोजाना हजारो लोगो की परेशानी हो रही थी। रोज छोटे वाहनो के हादसे होने लगे थे। newsportals-सबकी ख़बर ने जनहित मुद्दा उठाया था। जिसके बाद अब बाईपास से आगे बेहड़ेवाला तक सड़क का मरम्मत कार्य प्रगति पर है।
स्थानीय मुकेश चौहान,गुरुशरण,लोकेश ,निशा,कमलेश , रमा, विनीता , निर्जला ,वीरेंदर सिंह , विशाल , मनु चौहान , लखविंदर सिंह , हर्सेवक सिंह , नरेश कुमार , राजेश ठाकुर आदि दर्जनों लोगो ने लोक निर्माण विभाग का खड्डे को भरने पर व परेशानी से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग का आभार जताया है । इन्होंने उक्त विभाग के सभी अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आरके धीमान का दिक्कत दूर करने पर धन्यवाद जताया है ।
बता दे कि पांवटा के बाईपास के निकट बड़े बड़े खड्डों से रोजाना आने जाने वाले लोगो को बड़ी मुशिकल का सामना करना पड़ रहा है | उक्त जगह में बने ये खड्डे लोगो को सिरदर्द बना हुआ है , ख़ास कर दोपहिया वाहनों और छोटी गाडियो को अधिकतर परेशानी ही रही थी।
स्थानीय लोग मुकेश चौहान,गुरुशरण, लोकेश ,निशा,कमलेश , रमा, विनीता , निर्जला ,वीरेंदर सिंह , विशाल , मनु चौहान , लखविंदर सिंह , हर सेवक सिंह , नरेश कुमार , राजेश ठाकुर व संजू समेत आदि दर्जनों लोगो ने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया था , की उक्त जगह में बने खड्डों को जल्दी भरा जाए।
बता दे की पांवटा बाय पास – बगरण किलोड़ सडक पर रोजाना हजारो की संख्या में वाहनों और लोगो का रोजाना आवगमन रहता है | उक्त मार्ग पर दर्जनों गाँव आते जिनमे से कुछ पांवटा विस क्षेत्र के भी है | वही गिरिपार क्षेत्र के अंजभोज के लोगो का आना जाना भी इसी मार्ग से होता है |
Recent Comments