News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार लोगो को रोजगार देने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने ऐलान किया कि जो उद्योग 80 फीसदी हिमाचलियों को रोजगार नहीं देंगे, उनके इन्सैंटिव को रोकने कि बात की है । उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास करेगी कि उद्योगों में हिमाचल के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले, साथ ही यह भी प्रयास किया जाएगा कि उद्योग अधिक से अधिक नियमित आधार पर कर्मचारियों की भर्ती करें। यह बात उन्होंने विधानसभा में विधायक केएल ठाकुर तथा इंद्र दत्त लखनपाल के संयुक्त सवाल के जवाब में कही। इसको लेकर विधायक होशियार सिंह, सीपीएस संजय अवस्थी तथा विधायक सुखराम ने भी अनुपूरक सवाल किए। उद्योग मंत्री ने कहा कि वह हर उद्योगों से हिमाचलियों को दी गई नौकरियों का रिकॉर्ड उनके परिवार और गांव के आधार पर मांगेंगे। इससे पहले मूल सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में 27719 औद्योगिक इकाइयां हैं, जिसमें वर्तमान में 2,28,977 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसमें से 186289 हिमाचली हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उद्योगों में 81.36 फीसदी हिमाचली कार्यरत्त हैं, जबकि बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में 72.60 फीसदी हिमाचली कार्यरत्त हैं। उन्होंने बताया कि कुछ कार्य हिमाचल के लोग नहीं कर पाते हैं, इसलिए बाहर से मजदूरों को लाना पड़ता है। विधासक सुखराम ने उद्योगों के बाहर हिमाचलियों व गैर-हिमाचलियों की सूची लगाने की मांग की।
Recent Comments