Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

जिला के दुर्गम इलाकों में 50 किलोमीटर का सफर होगा कम, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

Newsportalsसबकी खबर( शिमला)

नाबार्ड ने हिमाचल प्रदेश के लिए 21 सड़क और पुल परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है । इनमें सिरमौर जिला के लिए पांच सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। बहु-उद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि सिरमौर जिला के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन प्रमुख नई सड़कों के निर्माण और एक संपर्क मार्ग के सुधारीकरण को नाबार्ड से स्वीकृति मिली है।

पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में एक सड़क के स्तरोन्नयन जबकि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में एक सड़क के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से वन स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में 1049.01 लाख रुपए की अनुमानित लागत से 6.5 किलोमीटर लंबे राजपुर-कुथियाणा सड़क मार्ग, 739.25 लाख रुपए की अनुमानित लागत से बाता नदी के किनारे संतोषगढ़ पुल से फतेहपुर गांव तक 5.6 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग और 319.01 लाख रुपए की अनुमानित लागत से गोरखुवाला पंचायत घर से दुधला व खरोंला तक 1.83 किलोमीटर लंबी सड़क को स्वीकृति प्राप्त हुई है।

सुख राम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-07 पर अमरगढ़-जोहड़ों-क्यारदा-जगतपुर-आईपीएच कॉलोनी माजरा तक कुल 8.04 किलोमीटर लम्बे सड़क मार्ग के स्तरोन्नयन एवं सुधार कार्य के लिए भी मंजूरी मिल गई है। इस कार्य पर 1023 लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और इन पर कार्य आरंभ करने के लिए शीघ्र ही टैंडर प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सिरमौर जिले के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मधाना गांव से फांदीबोडीवाला वाया जंगलोट सम्पर्क सड़क मार्ग के निर्माण के लिए भी वन स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य काफी समय से लंबित है और उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर केंद्र सरकार से वन स्वीकृति का मामला उठाया था, जिसके कारण यह मंजूरी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से क्षेत्र की 30 पंचायतों के 50 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा और दिल्ली, अंबाला, करनाल और जयपुर के लिए रेणुका जी, हरिपुरधार व राजगढ़ से लगभग 50 किलोमीटर कम सफर तय करना पड़ेगा। साथ ही प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि इस मार्ग से विभिन्न धार्मिक स्थलों की दूरी कम होगी। इसके अलावा, निर्माणाधीन रेणुका बांध परियोजना के लिए भी यह मार्ग सहायक साबित होगा। सुखराम चौधरी ने कहा कि इस सड़क मार्ग के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा कर इस पर कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से लोगों की लंबे समय से लंबित पड़ी मांग पूरी होगी।

Read Previous

राजगढ़ में करीब 114 हेक्टेयर वन संपदा आग की चपेट में आने से हुई राख

Read Next

पांच मई को हरिपुरधार में हाटी समुदाय के 30 हजार से अधिक लोग करेगे मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत

error: Content is protected !!