Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 10, 2025

मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना से धुंआ मुक्त हुई गृहणियों की रसोई, गृहणियों ने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार का किया धन्यवाद

News Portals सबकी खबर (नाहन) प्रवेश कुमार 

हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुंआ मुक्त राज्य बना है और यह संभव हो पाया है प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के सफल क्रियान्वयन से। जिन लोगों के पास गैस कनेक्शन नहीं था उन्हें गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला योजना आरम्भ की गई थी परन्तु उसमे हिमाचल प्रदेश के काफी लोग कवर नहीं हो पाए थे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने ऐसे लोगों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना चलाई जिसके तहत प्रदेश के सभी पात्र परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए और प्रदेश धुआं मुक्त राज्य के रूप में उभरा।


हिमाचल और केन्द्र सरकार की इन योजनाओं से पर्यावरण का संरक्षण तो हुआ ही है और साथ ही तथा पेड़ों के कटान पर भी भारी गिरावट दर्ज हुई है। इन योजनाओं के तहत गैस कनेक्शन रहित परिवारों को एलपीजी कनेक्शन निःशुल्क वितरित किए गए। वर्तमान में भी जिन परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है उन्हें यह उपलब्ध करवाये जा रहें है।
देवभूमि हिमाचल को धुआं मुक्त करने व हर घर में एलपीजी पहुंचाने के लिए लगभग 142 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत 21.81 करोड़ रुपये की लागत से हिमाचल में 1.36 लाख नि शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिए गए हैं, जबकि हिमाचल सरकार की गृहिणी सुविधा योजना के तहत करीब 120 करोड़ रुपये खर्च कर 3.23 लाख गृहिणियों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना की शुरुआत 26 मई, 2018 को हुई थी।


मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश के लगभग 3.24 लाख लाभार्थियों को एक रिफिल सिलेंडर मुफ्त दिया गया। सरकार ने इन सब का खर्च उठाया तथा गरीब लोगों को महंगाई से राहत प्रदान की। वर्तमान प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रदेश को धुआं मुक्त राज्य का दर्जा मिला है। जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 15 अगस्त 2022 तक 38 हजार 519 गैस कनेक्शन तथा 29 हजार 042 लोगों को एक अतिरिक्त मुफ्त रिफिल सिलेंडर व 8 हजार 648 लोगों को दूसरा अतिरिक्त मुफ्त रिफिल सिलेंडर प्रदान किया जा चुका है।


मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना की लाभार्थी जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के चीड़ावाली में रहने वाली गुलनाज ने तीन गैस सिलेंडर मुफ़्त देने हेतु मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे गृहणियों को रसोई चलाने में काफी राहत मिली है। इस योजना की अन्य लाभार्थी सैनवाला पांवटा साहिब की रहने वाली सरोज व गाँव नलका नाहन की रहने वाली निर्मला शर्मा ने भी मुफ़्त गैस सिलेंडर मिलने पर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है।योजना की एक अन्य लाभार्थी नेहा शर्मा गांव भूईरा, राजगढ़ ने बताया कि वह पहले जंगल से लकड़ियां लाकर अपनी रसोई चलाती थी और उन्हें काफी कठनाई का सामना करना पड़ता था तथा चूल्हे के धुंए से बहुत परेशानी होती थी। लेकिन जब से मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस चूल्हा व सिलेंडर मिला है, इन परेशानियों से छुटकारा मिल गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व प्रदेश सरकार का बहुत- बहुत धन्यवाद किया है।

Read Previous

चिट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार ,दोनों को 21 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा

Read Next

प्रधानमंत्री की रैली में पाँवटा मंडल से 2100 युवाओं को ले जाने का लक्ष्य रखा -चरणजीत सिंह चौधरी

error: Content is protected !!