News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश सरकार ने हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड बनाने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। बता दे कि पहले यह तिथि 31 मार्च तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है। प्जोरदेश के लोग कार्ड बनाने से जो वंचित रह गए थे, अब वे एक हजार रुपये देकर कार्ड बनवा सकते हैं।
एक साल बाद इस कार्ड का नवीनीकरण कराना होगा। इस योजना के तहत चुनिंदा अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा। जो परिवार आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं हैं, वे इस योजना के तहत पात्र हैं।
वही बीपीएल, रेहड़ी-फड़ी वाले या मनरेगा मजदूरों के लिए यह योजना निशुल्क है। 40 फीसदी से अधिक विकलांग व्यक्ति या 70 वर्ष से अधिक आयु या वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आउटसोर्स कर्मचारी, मिड-डे-मील वर्कर, अंशकालिक कर्मचारी, दिहाड़ीदार, आशा वर्कर और अनुबंध कर्मचारियों के लिए 365 रुपये का शुल्क तय किया गया है।
अन्य परिवारों के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा। सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वेब पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं या नजदीक के लोकमित्र केंद्र में 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर कार्ड बनवा सकते हैं।
Recent Comments