न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
सड़क की समस्या को लेकर निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने अब लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के प्रति अब सख्त कार्यवाही शुर कर दी है । उपमण्डल संगड़ाह के अंतर्गत निर्माणाधीन शिवपुर-सैंज सड़क का निर्माण कार्य काफी समय से लंबित रखने वाले ठेकेदार को लोक निर्माण विभाग का अंतिम नोटिस जारी कर दिया है ।
बता दे कि वर्ष 2016 से अब तक लंबित रखने वाले ठेकेदार के खिलाफ विभाग ने टेंडर रद्द करने संबंधी कार्यवाही भी शुरू कर दी है। विभाग के सहायक अभियंता से मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार को बार-बार निर्देश करने अथवा नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भी निर्माण कार्य दोबारा से शुरू न करने वाले उक्त सड़क के ठेकेदार के खिलाफ अधिशासी अभियंता संगड़ाह द्वारा टेंडर रीसाइन्ड किए जाने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।
काफी समय से उक्त सड़क का कार्य लंबित रखने पर सैंज व शिवपुर पंचायतों के ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग तथा ठेकेदार के प्रति नाराजगी जताई। यह सड़क 2 करोड़ 7 लाख की लागत से निर्माणाधीन साढ़े पांच किलोमीटर लंबी उक्त सड़क का करीब दो किलोमीटर निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा छोड़ा जा चुका है।
गौरतलब हो कि 28, अगस्त, 2018 को लापरवाही के चलते उक्त निर्माणाधीन सड़क पर एक जेसीबी मशीन मलवे में दब गई थी, जिसमें एक मजदूर की मृत्यु हो गई थी। तब से आज तक ठेकेदार प्रेम बिल्डर्स नामक उक्त ठेकेदार अथवा कंपनी द्वारा निर्माण कार्य दोबारा शुरू नही किया गया है। ग्रामीणों ने जल्द विभाग से इस सड़क का रि-टेंडर करवाने की अपील की।
वही लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संगड़ाह आरके शर्मा ने बताया कि, मम्याड़-शिवपुर-सैंज सड़क का काम लंबित रखने वाले ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि, अधिशासी अभियंता संगड़ाह के द्वारा उक्त सड़क के टेंडर रीसाइन किए जाने संबंधी कार्यवाही शुरु की जा चुकी है।
Recent Comments