News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि आज ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के प्रांगण में सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन कक्षा 10वीं तथा 12वीं के छात्रों के शत-प्रतिशत परिणाम की खुशी में भगवान को धन्यवाद करते हुए रखा गया। साथ ही इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक द्वारा विद्यार्थियों के उन्नत परीक्षा परिणाम को देखते हुए तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति भी दी गई।
इस वर्ष कक्षा बारहवीं से कनक वर्मा को 97.2% अंक प्राप्त करने पर ₹11000 की छात्रवृत्ति दी गई तथा कक्षा बारहवीं से ही आशीष राज्यपाल 94%, मानिक चौहान 94%, मनस्वी पाल 93.4% और आयुष शर्मा को 93.2% अंक प्राप्त करने पर ₹5000 छात्रवृत्ति दी गई।
कक्षा दसवीं से अनुभव गर्ग को ₹1000 प्रति महीना तथा केशव गुप्ता, आशीष गुप्ता, यश धुरकरी, सिमरप्रीत कौर और अयान चौहान को ₹500 प्रति महीना की छात्रवृत्ति दी गई।
आज के इस पावन अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग तथा कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के छात्रों, अभिभावकों व शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया तथा ईश्वर का धन्यवाद किया |
Recent Comments