News portals- सबकी खबर (हरिपुरधार) 25 सितंबर को भारी बारिश की तबाही से जिला सिरमौर में जहां हर जगह तबाही हुई वहीँ हरिपुरधार क्षेत्र के लिंक रोड़ सैल से साजखील रोड़ भी भारी बारिश की बजह से क्षति ग्रस्त हो गया जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। समस्त ग्रामवासि सैल इंदर सिंह,दौलत राम, रमेश राणा, रामदयाल चौहान, जगत सिंह नम्बरदार, नारयण सिंह राणा, उजागर सिंह राणा, बलदेव ठाकुर जयपाल ठाकुर, रोहित,सुरजन सिंह, लवली राणा, हरदेव राणा,रोबिन सिंह, आलोक चौहान, रण सिंह, विनोद, अजीत, गुमान सिंह, जगदीश, मीन सिंह, यशवंत , रतन सिंह, उजागर सिंह, आदि समस्त ग्राम वासियों ने अपील की है कि बारिश की बजह से क्षति ग्रस्त हुए इस रोड़ को लोक निर्माण विभाग जल्द से जल्द ठीक करें तथा एक्सईन लोक निर्माण विभाग संगड़ाह रतन शर्मा से भी आग्रह किया है कि इस रोड़ को के निर्माण का जो टेंडर प्रस्तवित है उसको भी जल्द से जल्द लगाया क्योंकि सैल ,साजखिल ,हरियाडी, घाटी, गुंदारी, केलवाड़, नौणी आदि क्षेत्र की समस्त 500 लोगो की आबादी इस रोड़ का कार्ये पूरा न होने की बजह से कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रही है | जिसमे की हमे मरीज को आज के आधुनिक युग मे भी पीठ में उठा कर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है। इसके साथ साथ फसलों को मंडियों तक पहुचाने तथा रोज मर्रा की सामग्री को लाने के लिए भी पीठ का ही सहारा लेना पड़ता है तथा ग्रामवासियों ने अपील की है कि इस रोड़ को जब तक पक्का नही किया जाएगा तब तक ये ऐसे ही बारिश में क्षतिग्रस्त होता रहेगा अतः इस रोड़ के कार्ये को पूरा किया जाए ताकि ये बार बार बारिश में खराब न हो तथा ग्रामीणों को यातयात के लाभ मिल सके।
Recent Comments