Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 20, 2025

यूको बैंक में आधी रात सेंधमारी कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचे चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

यूको बैंक संगड़ाह में आधी रात सेंधमारी कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचे चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस सहायता कक्ष से मात्र 20 मीटर दूरी पर मौजूद इस बैंक के पिछली तरफ की खिड़की व ग्रिलें तोड़ कर गत रात्रि करीब अढ़ाई बजे चोर सेंधमारी कर बैंक में जा घुसे। बैंक में दाखिल होते ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे तथा अलार्म अथवा हूटर के कनेक्शन काट डाले। बैंक में तोड़फोड़ की आवाजें सुनकर जागे साथ रहने वाले रात्रा ज्वैलर दुकान के मालिक ने अपने एक पड़ोसियों को जगाया और हिम्मत जुटाकर बैंक तक पहुंचे। उनकी आवाजें सुनकर हालांकि चोर बैंक से भाग निकले, मगर कुछ ही दूरी पर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर 100 नंबर पर फोन किया और उन्हें पुलिस के हवाले किया। फोन किए जाने के करीब 15 मिनट बाद रविवार तड़के सवा तीन बजे के करीब पुलिस बैंक में पहुंची।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इन दोनों की मदद के लिए एक तीसरा शख्स भी संभावत बाहर था, जो पकड़ में नहीं आ सका। बैंक के शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि, चोरों द्वारा नाइटवीजन कैमरे सहित 5 सीसीटीवी कैमरों तथा अलार्म के कनेक्शन काटे, हालांकि वह स्ट्रांग रूम अथवा कैश तक नहीं पंहुच सके। गौरतलब है कि, कस्बे के सबसे ज्यादा खाता धारकों वाले इस बैंक में रेणुकाजी डैम के इसी पंचायत के विस्थापितों द्वारा पहले चरण में मिले मुआवजे में से करीब 60 करोड़ की रकम जमा करवाई गई थी। चोरी के एक आरोपी के पिता मूलतः हरियाणा के रहने वाले हैं तथा बैंक के साथ ही उनकी कपड़े की दुकान है। पकड़ा गया दूसरा आरोपी नाबालिग बताया गया तथा वह संगड़ाह का ही रहने वाला है। बाद दोपहर एक बजे डीएसपी संगड़ाह ने बैंक में पहुंचकर मामले की तहकीकात की तथा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा मौके से सबूत इकट्ठा किए जा चुके हैं। डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि, चोरी के दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे है। उन्होंने कहा कि, एक आरोपी हालांकि पैन कार्ड के मुताबिक बालिग है, मगर उसका स्कूल तथा जन्मतिथि प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही उम्र की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि, मामले की छानबीन जारी है।

Read Previous

एसडीएम ने किया किंकरी देवी पार्क निर्माण कार्य का निरीक्षण

Read Next

निजी बैंक में तैनात युवक को टैक्सी चालकों ने पीट-पीटकर मार डाला, दो टैक्सी चालक गिरफ्तार

error: Content is protected !!