News Portals-सबकी खबर
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में मंगलवार को छात्राओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सब इंस्पेक्टर तनुजा ने बस स्टैंड, गर्ल्स स्कूल और कई भीड़भाड़ वाली जगहों पर उनको न केवल सुरक्षा का एहसास करवाया बल्कि उन्हें अपने पर्सनल नंबर भी दिए ।
पांवटा साहिब में सब-इंस्पेक्टर तनुजा ने शहर की भीड़-भाड़ वाली जगहों पर युवतियों से सीधे मुलाकात की उन्होंने बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक, मेनबाजा़र , गर्ल्स स्कूल व अन्य कई स्कूलों में छात्राओं और युवतियों से बातचीत करते हुए सड़कों पर उनको आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा, उनसे जानकारी ली गई कि क्या कोई उनका पीछा या उनके साथ सरेराह छेड़छाड़ तो नहीं करता अगर किसी को भी कभी कोई सड़कों पर छेड़छाड़ और बदसलूकी का सामना करना पड़े या कोई उनका पीछा करें तो सब इंस्पेक्टर तनुजा ने सभी छात्राओं और सड़क पर मिलने वाली युवतियों को अपने नंबर आवंटित किए।
उन्होंने कहा कि कभी भी किसी भी समय वह उनको फोन कर सकती हैं पांवटा पुलिस सदैव छात्राओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी। इस बारे में सब इंस्पेक्टर तनुजा ने बताया कि वह मंगलवार को पांवटा साहिब की भीड़-भाड़ वाली जगहों पर युवतियों से सीधे मिली। उनके साथ होने वाली छेड़छाड़ या अश्लील फब्तियों को लेकर उनसे बात की गई। उन्हें अपना पर्सनल मोबाइल नंबर दिया और भविष्य में कभी भी किसी समस्या या परेशानी होने पर सीधे उनसे संपर्क करने की सलाह दी । इस मुहिम में पुलिस व साइबर से अनिल, अरुण और राकेश भी मौजूद रहे।
Recent Comments