News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक मुक्त भारत की अपील से प्रभावित होकर संगड़ाह के एसके टेलर ने क्षेत्र को पोलीबैग मुक्त करने के लिए निशुल्क कपड़े के थैले बांटना शुरू कर दिए। गत 17 अक्टूबर को आदर्श विद्यालय संगड़ाह में क्लोथ कैरी बैग आवंटित कर दर्जी सुरेश कुमार द्वारा रविवार को क्षेत्र के जमा दो स्कूल लुधियाना के छात्रों को 60 थैले वितरित किए। वही जमा दो पाठशाला लुधियाना में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में शामिल छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को उक्त बैग आवंटित करते हुए उन्होंने प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की।
उधर, स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सुरेश शर्मा ने उक्त बैग आवंटित करने के लिए एसके टेलर का धन्यवाद किया।
बता दे कि इससे पूर्व गत माह वह आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान भी छात्र-छात्राओं को 55 थैले आवंटित कर चुके हैं। बातचीत में सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर ने कहा कि, बचे हुए कपड़े अथवा कतरनों से उक्त बैग तैयार करने के लिए वह देर रात तक काम करते हैं। थैले तैयार होने के बाद वह इन पर खुद ही प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश भी लिखते हैं।
वही संगड़ाह के समाज सेवी सुरेश कुमार कहा कि, क्षेत्र में प्लास्टिक का कचरा खाकर जहां कईं पशु बीमारी अथवा मौत की चपेट में आते हैं, वहीं इससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सुरेश कुमार टेलर की इस मुहिम के दौरान कपड़े के बैग प्राप्त कर चुके कईं छात्र व शिक्षक बाजार से सब्जी अथवा अन्य आवश्यक चीजों की खरीदारी के लिए इनका इस्तेमाल भी करने लगे हैं। उन्होंने क्षेत्र व प्रदेशवासियों से भी स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान में सहयोग की अपील की। गौरतलब है कि, संगड़ाह से संबंध रखने वाले राष्ट्रीय स्तर के पैराएथलीट वीरेंद्र सिंह प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देने के लिए गत 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शिमला से चंडीगढ़ तक की मैराथन कर चुके हैं।
Recent Comments