Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 8, 2025

मौसम विभाग ने प्रदेश में 5 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान

News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल में फिर मौसम ने करवट ली है। रविवार को लाहौल स्पीति और कुल्लू में रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। कुंजुम दर्रा, बारालाचा पास, घेपन पीक और शिगरी ग्लेशियर, तंगलंगला में भी हल्की बर्फ गिरी है।वहीं नववर्ष के पहले दिन प्रदेश में दिनभर बादल छाए रहने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने प्रदेश में 5 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं, मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय 4 जनवरी तक धुंध का येलो अलर्ट है। धर्मशाला के धौलाधार की पहाड़ियों पर बीते दो दिन पहले हुए ताजा हिमपात से क्षेत्र में ठंड और बढ़ गई है।वहीं जिला में दो दिन पहले हुई बारिश फसलों के लिए नाकाफी रही है। बीते दिनों हिमाचल में हुई बर्फबारी से प्रदेश में 109 सड़कें बंद हैं। इसमें लाहौल स्पीति की सबसे ज्यादा 102 सड़कें यातायात के लिए बहाल नहीं हुई हैं।

Read Previous

सरकार के आदेश : सर्दी-जुकाम वालों के भी कोरोना टेस्ट जरुरी

Read Next

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल ,आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी

Most Popular

error: Content is protected !!