News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र संगड़ाह के भूतमढ़ी व भड़वाना चुना खदानों पर मंगलवार को खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जायजा के लिए आए भारतीय खान सुरक्षा निदेशालय गाजियाबाद की टीम के संयोजक राजेन्द्र पाठक व सदस्य ललित कंवर तथा एआर छाबड़ा द्वारा उक्त चूना स्थानों पर मजदूरों की सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया गया।
वही खान सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा वीके वालिया व राजेंद्र शर्मा नामक माइन ओनर की उक्त चूना खदानों के मजदूरों तथा अन्य स्टाफ को खान सुरक्षा तथा स्वच्छ भारत अभियान संबंधी शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने मौजूद मजदूरों को लाइमस्टोन माइनस पर काम करने के दौरान सैफ्टी बूट, मास्क व हेलमेट पहनने तथा पहाड़ की खुदाई के दौरान सीढ़ीनुमा कटिंग संबंधी जानकारी दी।
उधर,टीम के संयोजक राजेन्द्र पाठक ने बताया कि, उपमंडल संगड़ाह की भूतभढ़ी व भड़वाना में 28 वें सुरक्षा सप्ताह के दौरान क्षेत्र के लोक कलाकारों द्वारा गीतों व नाटकों के माध्यम से भी मजदूरों को जागरूक किया गया। आज मंगलवार को वीके वालिया की संगड़ाह लाइमस्टोन माइन पर खनन सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Recent Comments