News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
अवैध खनन की शिकायतो पर खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ के कारवाही। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भड़वाना में स्थित संत माइन पर अवैध खनन की आशंका के चलते विभाग द्वारा उक्त चुना खदान की सड़क को गड्ढा खोदकर परमानेंटली बंद कर दिया गया है। गौरतलब हो कि गत 15 मार्च से शुरू हुई उक्त चुना खदान के मालिक को सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में यहां पड़े पुराने पत्थर को उठाने की अनुमति दी गई थी तथा गत माह तय स्टॉक समाप्त हो चुका है।
विभाग के खान रक्षक द्वारा आस-पास के कुछ लोगों की मौजूदगी में उक्त माइन अथवा जंगल की तरफ जाने वाले संपर्क मार्ग पर गड्ढा खोदकर इसे बंद किया जा चुका है। संत माइन पर अवैध खनन की शिकायतें संबंधित अधिकारियों तथा मुख्यमंत्री से कर चुके है । वही स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीण बबलू चौहान तथा पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रही स्वंयसेवी संस्था सारा के मुख्य सचिव ने विभाग की इस कार्यवाही पर संतोष जताया। उन्होंने प्रदेश सरकार से उपमंडल संगड़ाह में करीब 782 बीघा भूमि पर चल रही पांच चुना खदानों तथा साथ लगते माइनिंग एरिया में हो रहे अवैज्ञानिक व अवैध खनन तथा चूना पत्थर की ओवरलोडिंग को रोकने के लिए संगड़ाह में खान निरीक्षक की नियुक्ति तथा धर्म कांटा लगाने की मांग दोहराई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के गृह क्षेत्र में खनन से सरकार को लाखों का राजस्व प्राप्त होने के बावजूद यहां अवैध खनन रोकने के लिए मूलभूत व्यवस्थाएं न होने पर भी सारा एनजीओ ने खेद जताया।
उधर, जिला खनन अधिकारी सिरमौर सरीक चंद्रा ने शुक्रवार को खनन निरीक्षक की मौजूदगी में संत माइन के संपर्क मार्ग को गड्ढा खोदकर बंद किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, उपमंडल संगड़ाह में सरकार की अनुमति से चल रही सभी खदानों पर नियमानुसार ढंग से कार्य चल रहा है।
Recent Comments