News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश के रामपुर में कोरोना विस्फोट के पीछे आईटीबीपी जवानों की लापरवाही सामने आई है। इसका खुलासा खुद डीसी शिमला अमित कश्यप ने किया है। उन्होंने कहा कि ज्यूरी में जिस जगह पर आईटीबीपी के जवान होम क्वारंटाइन किए गए थे, वहां पर वे संयुक्त शौचालय उपयोग करते थे। साथ ही ओपन मैस में खाना खाते थे। इस तरह की सूचनाएं काफी पहले से लगातार आ रही थीं, लेकिन जिस तरह से वहां पर लगातार मामले बढे़, यह साफ दिखाता है
इस संबंध में वह खुद निरीक्षण करने सोमवार देर शाम को रामपुर पहुंचे। वह ज्यूरी स्थित कोविड सेंटर का निरीक्षण करेंगे, ताकि फिर से वहां पर ऐसे मामले न बढ़ें। वहीं, ज्यूरी स्थित पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुदर्शन व कल्याण समीति की अध्यक्ष राजकांता ने कहा कि जिस जगह पर इन जवानों को रखा गया है कि वहां पर नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। जवानों को जो लोग खाना देते हैं, वे उनसे बातचीत करते हैं। साथ बैठते हैं और संयुक्त शौचालय इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को यहां का निरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन पॉजिटिव जवानों को जहां पर रखा जा रहा है, वहां पर आसपास कालोनी है। अगर यहां पर कोविड सेंटर बनाना है, तो ऐसी जगह पर बनाया जाए, जहां पर आम लोगों की आवाजाही न हो सके।जिससे दुसरो को कोरोना से बचाया जा सके
Recent Comments