News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब के बातामंडी चौक से समीप एक निजी होटल को जिला प्रशासन ने नया कोविड-19 केयर सेंटर बनाया है। इस सेंटर में नाहन के 34 और पांवटा के 6 संक्रमितों को शिफ्ट किया जा रहा है।
जिला स्वास्थ्य विभाग भी इस नए कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं को पूरा करने में जुट गया है। उधर ,सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर और बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देयोल ने बताया कि इस सेंटर में नाहन-पांवटा के 40 संक्रमितों को शिफ्ट किया जा रहा है।
नाहन से एचआरटीसी की बस के माध्यम से मरीजों को यहां लाया जा रहा है। पांवटा के संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में वीरवार को रिपोर्ट आने के बाद निकले 5 तथा एक कुंजा मतरालियों में होम क्वारंटीन पर रखे व्यक्ति को भी यहां लाया गया है। इस सेंटर में करीब 50 मरीज रखने की क्षमता है। एसडीएम पांवटा साहिब लायक राम वर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
Recent Comments