न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर
पांवटा कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान अब धरातल पर भी नज़र आने लगीं है। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी सचिव व पांवटा नगर परिषद कमेटी की पार्षद हरविंद्र कौर ढि़ल्लों व कांग्रेस शहरी इकाई अध्यक्ष चंद्रजोत सिंह ढि़ल्लों ने कांग्रेस में अपने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। दोनों का कहना है कि निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे रहे है। पांवटा के कांग्रेस शहरी इकाई के अध्यक्ष चंद्रजोत सिंह ढि़ल्लों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ढिल्लों का कहना है कि निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। देने की बात कही है।
वही, शहरी क्षेत्र की वर्तमान में पांवटा नगर परिषद कमेटी के वार्ड-5 की पार्षद तथा जिला कांग्रेस कमटी सचिव हरविंद्र कौर ढि़ल्लों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पड़ को निजी कारणों से छोड़ रही है। निकट भविष्य में किसी पार्टी में जाने का कोई विचार नही है। केवल पांवटा नगर परिषद के पद पर रहते हुए सेवारत रहेंगी।
क्या पांवटा नगर परिषद कमेटी में बनेंगे कुछ नये समीकरण?
राजनीतिक विशेषज्ञ इसमें पांवटा साहिब नगर परिषद में भीतर ही भीतर सुलग रही चिंगारी से भी कही न कही जोड़ कर चल रहे
हैं। शहरी क्षेत्र में भाजपा के चाणक्य व वोट बैंक पर अच्छी पकड़ रखने वाले पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय सिंघल कुछ नाराज चल रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा समर्थित पांवटा नप कमेटी में उनके अनुभव व दूरर्दशिता को ज्यादा तवज्जो अब तक नही
दी गई है। जिससे, कई बार कमेटी में कुछ बदलाव की ब्यार व अंदरूनी सुगबुगाहट भी चली है। लेकिन अब तक तो हालात को ठीक से संभाल लिया गया है।
वहीं, कांग्रेस समर्थित तेज तर्रार वरिष्ठ पार्षद हरविंदर कौर को एमसी चुनाव के बाद अध्यक्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त व अग्रणी माना जा रहा था। लेकिन कांग्रेस में अंदरूनी उठा पठक के चलते तब, भाजपा ने कमेटी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया था। जिसमे भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा की भी खास भूमिका रही थी।
अब देखना वाली बात ये हैं कि वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम किस दिशा की तरफ रुख करता है। क्या भाजपा के नाराज चल रहे नेता-पार्षद कांग्रेस से पद छोड़ कर आई पार्षद के साथ मिल कर नए समीकरण बना लेंगे। हालांकि, पूर्व नगर परिषद कमेटी के दौरान
दोनों में 36 का आंकड़ा बना रहा था। लेकिन राजनीति में आस्थाओं के कई बार बदलने
में ज्यादा देर भी नही लगती। हालांकि, अभी केवल ये सब मात्र कयास ही है।
* कोई भी अविश्वास प्रस्ताव लाता है तो समर्थन; संजय सिंघल*
पांवटा नगर परिषद के वार्ड-8 के
पार्षद संजय सिंघल ने कहा कि यदि नगर परिषद कमेटी में कोई भी अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता हैं , तो उसका समर्थन करेंगे। सिंघल ने कहा कि शहर को विनाश से विकास की तरफ ले जाने के लिए ऐसा करना अब जरूरी है।
* इस्तीफे को नगर परिषद से जोड़ा जाना गलत: कृष्णा धीमान*
उधर, पांवटा नगर परिषद कमेटी अध्यक्ष कृष्णा धीमान व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस समर्थित महिला पार्षद के जिला सचिव पद से इस्तीफे को नगर परिषद कमेटी से जोड़ा जाना गलत हैं। ये कांग्रेस की आपसी गुटबाजी का मामला है। पांवटा नप कमेटी में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है।
Recent Comments