News portals-सबकी खबर (शिमला)
पहाड़ी आलू के दाम 30 रुपए प्रतिकिलो है, जबकि नया आलू ऊना से शिमला में पहुंचा है और 25 रुपए प्रतिकिलो के दाम पर बिक रहा है। हालांकि राजधानी के लोगों को आलू-प्याज व अन्य सब्जियों के दामों में आई कमी से राहत मिल रही है, लेकिन लाल सोना यानि टमाटर के दामों में फिर से उछाल आया है। टमाटर चाहे पहाड़ी हो या फिर छौहारा, मार्केट में 80 रुपए प्रतिकिलो के दाम से बिक रहा है। मटर के दाम स्थिर है और 60 से लेकर 80 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से मार्केट में बिक रहे है।
स्विजरलैंड के अमरूद की धूमफलों में भी सब्जी मंडी में खूब धूम मचा रखी है और शिमला की सब्जी मंडी में स्विजरलैंड के अमरूद ने दस्तक दे दी है और इसकी मार्केट में मांग भी बढ़ी है। हालांकि इसके दाम 80 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से है, लेकिन लोग इसे खूब चाव से खरीद रहे है। इसके अलावा पपीता सहारनपुर, चंडीगढ़ व दिल्ली, संतरा नागपुर से, किन्नू पंजाब की मंडियों से यहां पहुंच रहा है।
मंडी में साग-मूली-पत्तागोभी की भरमारसब्जी मंडी में लोकल सिर्फ साग, मूली व पत्तागोभी ही आ रही है और लोग आजकल खूब साग खरीद रहे है। साग, पालक, मैथी, सोआ की खूब मांग बढ़ी हुई है। हालांकि हरा प्याज भी लोग खरीद रहे है, लेकिन यह पानीपत से शिमला की सब्जी मंडी में पहुंच रहा है।
Recent Comments