News portals-सबकी खबर(शिलाई)
प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के बाद सर्द मौसम में माहौल गर्म हो गया है पंचायतीराज चुनाव को लेकर समीकरण बनने व बदलने में शातिर, चाणक्य नीति का खूब इस्तेमाल कर रहे है तो कही “फुट डालों, शासन करों” की नीतियां लागू होती दिख रही है शिलाई विकास खण्ड की झकांडो पंचायत से नई बनी पंचायत धारवा में सभी दांवपेंच लगने के बाद पंचायत वासियों ने पंचायत को निर्विरोध चुनकर पंचायत के लोगो मे खुशी का माहौल है !
जानकारी के अनुसार पंचायत प्रधान पद के लिए तीन उम्मीद्वार सुरेंद्र ठाकुर, अनिल ठाकुर व जोगिंदर ठाकुर थे कड़ी मशकत के बाद धारवा गावँ के साँझा आँगन में ढिमेदार ठाकुर चमेल सिंह की अध्यक्षता में पंचायत की आमसभा का आयोजन किया गया, आमसभा मे शामिल 9 गावँ के ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक दिनभर चली रही, आखिर में स्थानीय गावँ धारवा के ढिमेदार की बात का सभी लोगो ने समर्थन किया तथा दो उम्मीदवारों ने अपना समर्थन जोगिंदर ठाकुर को देकर सर्वसहमति से प्रधान जोगिंदर ठाकुर,व उपप्रधान बंसी राम को चुना गया है सर्वसहमति से पंचायत बनने से देर रात तक लोकनाटी, रासा नृत्य व हारल नृत्य का दौर चलता रहा!
नवनिर्मित पंचायत प्रधान जोगिंदर ठाकुर, उप-प्रधान बंसी राम ने बताया कि गावँ के ढिमेदार ठाकुर चमेल सिंह की विकासात्मक दृष्टि की बदौलत पंचायत निर्विरोध चुनी गई है पहली पंचायत का पहला प्रधान बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है पंचायत को एक दृष्टि से देखते हुए समानान्तर सभी गांवों का विकास किया जाएगा, पंचायत के बुद्धिजीवियों में रणसिंह, लायकराम, प्रताप सिंह, कंवर ठाकुर, भवान सिंह, जालम सिंह, कंवर ठाकुर सहित सभी पंचायत वासियो का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने निर्विरोध पंचायत बनाकर मिसाल कायम की है।
Recent Comments