News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली)
देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा गुरुवार को 700 के पास पहुंच गया। 694 कोरोना वायरस के मरीजों में से 45 मरीजों का इलाज हो चुका है। वहीं 19 मरीजों की मौत हो चुकी है, इसके साथ ही 633 मरीजों का अभी इलाज जारी है।
कोरोना वायरस से जुड़े हालात पर मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अभी तक यह कहने के लिए कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार समुदाय के स्तर पर हो रहा है। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि यह वायरस मच्छरों के जरिए फैलता है। आम जनता को आश्वासन देते हुए अग्रवाल ने कहा कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।
Recent Comments