Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

कुनिहार की पुरानी व जर्जर इमारत खुद-ब-खुद गिरने शुरू हो गई |

News Portals- सबकी खबर (सोलन)

जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले सोलन कुनिहार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की पुरानी व जर्जर इमारत खुद-ब-खुद गिरने शुरू हो गई है। सोमवार सुबह ही विद्यालय प्रधाना चार्य ने देखा कि इस बिल्डिंग का एक हिस्सा अपने आप ही गिरना शुरू हो गया  और आनन-फानन में बच्चों को स्कूल की इमारत से दूर विद्यालय प्रांगण में पढ़ने के लिए बिठाया गया। गौर रहे कि इस जर्जर इमारत को उपायुक्त सोलन द्वारा गिराने के आदेश छह नवंबर को कार्यालय आदेश संख्या एसीसीटीटी / 7, 15, 2015, 997 उपायुक्त सोलन द्वारा जारी किए गए थे।

जिसकी वजह से उक्त इमारत में चलने वाली कक्षाओं को बाहर खुले आसमान के नीचे बैठना पड़ रहा है व बच्चे ठंड में ठिठुर रहे हैं। विद्यालय प्रशासन ने उक्त इमारत में चलने वाली कक्षाओं के लिए किराए के अतिरिक्त भवन की मांग की थी जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। इस दो मंजिला इमारत में विज्ञान, रसायन विज्ञान की प्रयोग शालाएं व तीन कक्षा कमरों के अतिरिक्त एक परीक्षा हाल निर्मित है। जिसमें जमा एक व दो कक्षा के विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था कर रखी थी। जिसकी वजह से अब उक्त इमारत में बैठने वाले स्कूली बच्चों को बैठने के लिए अतिरिक्त भवन नहीं है। स्कूल प्रशासन ने शिक्षा उप निदेशक उच्चतर को लिखित मांग पत्र देकर कहा कि पुरानी इमारत को गिराए जाने के आदेश के पश्चात विद्यार्थियों को बैठने के लिए अतिरिक्त भवन की आवश्यकता है, क्योंकि विद्यालय में इतने कमरे नहीं है जहां पर विद्यार्थियों को बिठाया जा सके।

स्कूल प्रशासन ने पुरानी इमारत में चलने वाली कक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए किराए के एक निजी भवन की भी मांग की है। इस विषय बारे प्रधानाचार्य राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुरानी जर्जर इमारत को गिराए जाने के आदेश उपायुक्त सोलन से मिल गए थे। उक्त इमारत में जमा एक व दो कक्षा के विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था थी। इसके अतिरिक्त एक परीक्षा हाल व प्रयोगशाला भी चलाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन ने उप निदेशक शिक्षा उच्चतर से अतिरिक्त इमारत की मांग की थी जो कि अभी तक पूरी नहीं हुई है।

Read Previous

15 हजार पीटीए, पैट, पैरा, ग्रामीण विद्या उपासक शिक्षकों के भविष्य का बड़ा फेसला आज आ सकता हें |

Read Next

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र में किए कई परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास, सीएचसी धर्मपुर का बढ़ा दर्जा |

error: Content is protected !!