News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हरियाणा और हिमाचल के साथ लगते जंगल से रिहाशी इलाको की तरफ एक बार फिर क्षेत्र में नजर आया हाथियों का जोड़ा लोगों ने विभाग में की शिकायत। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र को लोगों को राजाजी नेशनल पार्क से हाथियों का जोड़ा रिहायशी इलाके की तरफ बातामंडी गांव में आते देखा। इस दौरान एक हाथी का जोड़ा खेतों से होते हुए लोगों के घर तक पहुंच गया, जिसके बाद लोगो द्वारा मशाल जलाकर वह आवाज कर उन्होंने वहां से खड़ेगा गया।
बातामंडी गांव के स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारी-बारी हाथियों के गांव में आने से दहशत का माहौल है उन्हें डर है कि कहीं यह हाथी गुस्से में उनके बच्चों को नुकसान ना पहुंचा दें। गांव निवासियों इस बारे वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी है तथा उन्हें कहा है कि इन हाथियों से सुरक्षा का इंतजाम किया जाए।
बता दे कि पिछले कई दिनों पहले भी यह हाथी इलाके में देखे गए थे गौरतलब है कि राजाजी नेशनल पार्क में हाथी का जोड़ा हाई-वे से होते हुए सडक़ किनारे पर भी देखा गया था । उधर, इस बारे में डीएफओ कुणाल ने बताया कि विभाग को ऐसी कोई सूचना नहीं है फीर भी अगर ऐसा है तो विभाग के कर्मचारियों को भेजा जाएगा |
Recent Comments