News portals-सबकी खबर (नाहन )
उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी द्वारा चलाएं जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत प्लास्टिक से पॉलीब्रिक्स बनाकर पर्यावरण स्वच्छ करने की मुहिम मंे आज आम्बवाला-सैनवाला महिला मण्डल और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने द्वारा तैयार की गई लगभग 70 पॉलीब्रिक्स उपायुक्त को उनके कार्यालय में सौंपी।
इस अवसर पर महिलाओं ने बताया कि उन्होंने उपायुक्त सिरमौर से प्रेरणा लेते हुए पॉलीब्रिक्स बनाने का काम तीन महीने पहले शुरू किया था और जब भी उन्हें रास्ते में कहीं प्लास्टिक का कचरा दिखाई देता था तो वह उसे उठाकर प्लास्टिक की बोतलों में भर लेती थी। महिलाओं ने बताया की उन्होंने अपने बच्चों को भी इस बारे में जागरूक किया है और वह भी प्लास्टिक का सारा कचरा घर पर रखी बोतलों में भरते हैं।
उन्होंने बताया की अपने आस-पास के क्षेत्र के इलावा उन्होंने अपने वार्ड की भी सफाई की और एकत्रित किए गए प्लास्टिक के कचरे से पॉलीब्रिक्स बनाना शुरू किया। उन्होंने कहा की उपायुक्त द्वारा चलायी गयी यह मुहीम बहुत आगे तक जाएगी और पर्यावरण को साफ सुथरा बनाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
इस अवसर पर महिला मंडल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए बधाई देते हुए उपायुक्त सिरमौर ने उन्हें अन्य महिलाओं को भी जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने महिलाओं को अपने घरों में चार-चार बोतले रखने की सलाह दी। एक बोतल में पीने का पानी भर कर रोज नियमित पानी पिएं और दूसरी बोतल को बाथरूम में रखें और उसमे अपने बाल इकक्ठा करें इसी के साथ दो बोतलें रसोई में रखें जिन में गीला और सूखा प्लास्टिक का कचरा इकक्ठा कर उनकी पॉलीब्रिक्स बनाये। उन्होंने ने कहा की पर्यावरण को साफ रखने की दिशा में जो पंचायत बेहतरीन काम करेगी उसे किंकरी देवी अवार्ड के तहत एक लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा।
इस मौके पर प्रधान महिला मंडल सरोज बाला तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दया, रक्षा तोमर, प्रीता देवी, सुलोचना, सत्या देवी, सीता देवी और रक्षा देवी मौजूद थी।
Recent Comments