News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश की चोटियों ने नए साल से पहले बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलो में बर्फबारी दर्ज की गई हैं। शिमला जिला के कुफरी व नारकंडा में सीजन का पहला हिमपात हुआ, जबकि राजधानी शिमला में थोड़ी देर के लिए बर्फ के फाहे गिरे। उधर, कुल्लू जिला में अटल रोहतांग टनल समेत कई क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है। धर्मशाला की धौलाधार रेंज, लाहुल-स्पीति और चंबा जिला में भी बर्फबारी हुई है। जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी में ताजा बर्फबारी से क्षेत्र में चारों और बर्फ की चादर बिछ गई है। मौसम विभाग ने पहले ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सैलानियों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। शुक्रवार को भी बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हालांकि कई स्थानों पर बर्फबारी देखने को मिली है, लेकिन प्रदेश के निचले इलाके अब भी प्यासे हैं। इन क्षेत्रों में बारिश के नाम पर एक बूंद भी नहीं गिरी है। लाहुल-स्पीति को छोडक़र 11 जिलों में पानी की बूंद तक नहीं बरसी। इससे राज्य के किसान भी परेशान हैं। वहीं मैदानी जिलो में भी गेहूँ की फसल व अन्य नकदी फसलें मटर, टमाटर, फूलगोभी इत्यादि सूखने के कगार पर आ गई हैं। वहीं, प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है। लाहुल-स्पीति जिला के केलांग में सबसे कम तापमान है। यहां का तापमान माइनस 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तामपान माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शिमला में 5.3, मनाली में 1.0, धर्मशाला में 8.2, सोलन में 3.0, ऊना में 4.6, चंबा में 4.6, बिलासपुर में 5.5 और कुफरी में 3.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
Recent Comments