News portals-सबकी खबर (नाहन )
सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र गिरीपार के आंजभोज में इन दिनों लोगो को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। क्षेत्र की डेड दर्जन पंचायतो का केन्द्र बिंदु सीएचसी राजपुर में है जहा पर लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आते है , लेकिन स्वस्थ सुविधान के नाम पर नामात्र है जिसकी समस्या को लेकर गिरीपार जन विकास मंच से जुड़े लोग नाहन में डीसी सिरमौर से मिलने पहुँचे और अपनी समस्या से डीसी को अवगत करवाया। डीसी से मिलने पहुंचे अंज भोज क्षेत्र के रणदीप पुंडीर, अनिल चौहान नरेंद्र चौहान आदि ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव होने से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र में सीएचसी राजपुर सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान है, मगर वहां स्टाफ की कमी के चलते लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है चार डॉक्टरों में से सिर्फ एक डॉक्टर की मौजूदा में वहां नियुक्ति हुई है और वह भी डेपुटेशन पर भेजा जाता है। वहीं अगर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बात करें तो सभी पीएचसी में भी स्टाफ की भारी कमी है। इसके चलते लोगो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इनका कहना है की लोगो ने भवन बनने के लिए यहाँ कई बीघा भूमि दान की मगर आज यहाँ जो भवन खड़ा किया गया है उसकी कोई सुविधा लोगो को नही मिल पाई उल्टा आज भवन भी गिरने की कगार पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य सेवाए न मिलने से यहाँ सीधे तौर पर क्षेत्र की करीब 8 पंचायतें प्रभावित हो रही है। लोगों का कहना है कि छोटी सी बीमारी के इलाज करवाने के लिए या तो करीब 40 किलोमीटर दूर सिविल अस्पताल पावटा साहिब या फिर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में जाना पड़ता है।लोगों का कहना है कि खासकर ऐसे समय में बड़ी दिक्कते आती है जब या तो कोई सड़क दुर्घटना होती है या किसी गर्भवती महिलाओं को अचानक स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत पड़ती है। लोगों की माने तो कई लोग यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में अपनी जानें गंवा चुके हैं।आरोप यह भी है कि कई बार इस समस्या के बारे में सरकार को अवगत कर्ववाया गया मगर आहाल जस के तस है यहाँ सरकार ने बीएमओ की नियुक्ति जरुर की है मगर आज तक लोगो को बीएमओ के दर्शन नही हुए है।उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर गिरिपार जन विकास मंच ने मांग की है कि जल्द क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थानों में खाली पड़े पदों को भरने की मांग की है , ताकि लोगों को यहां स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके देखना होगा की सरकार अब इस तरफ ध्यान देती है या लोगो को आगे भी इस समस्या से जूझना पड़ेंगा।
Recent Comments