News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं के लोगों ने बिना सरकारी मदद अथवा Budget के स्थानीय High School के लिए करीब आधा KM Link Road का निर्माण कार्य पूरा करवाया गया। राजकीय उच्च पाठशाला सीऊं के कार्यकारी मुख्याध्यापक दिनेश शर्मा ने बताया कि, इस मार्ग के लिए निशुल्क JCB machine उपलब्ध करवाने वाले पूर्व सैनिक तपेंद्र तोमर व अपनी जमीन से सड़क निकालने देने वाले अरविंद कपिला सहित सहयोग करने वाले अरविंद कपिला सहित सहयोग करने के लिए सभी ग्रामीणों का आभार जताया। शनिवार को गांव सींऊ में मौजूद Ex MLA एवं भाजपा नेता रुप सिंह ने ग्रामीणों के इस प्रयास की सराहना की। संबंधित अधिकारियों के अनुसार रेणुकाजी Dam के अंतर्गत आने वाले इस गांव की भूमि का मुआवजा जारी किए जाने के चलते यहां आम तौर पर सड़क बनाने जैसे विकास कार्यों के लिए Budget स्वीकृत नहीं किया जाता, हालांकि ग्रामीणों के अनुसार कुछ अरसा पहले पुल बनाने के लिए DC Sirmaur के माध्यम से बजट उपलब्ध करवाया गया है।
संगड़ाह के सीऊं गांव के लोगों ने जनसहयोग से बनाया High School के लिए Link Road

Recent Comments