News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में सोमवार शाम से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है| प्रदेश में ऊंचाई वाले छेत्रों में हल्की बर्फबारी होने लगी है| निचले व मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहर बाद धुंध का आलम रहा है। लाहुल-स्पीति के कई इलाकों में सोमवार को बर्फ की चादर से ढक गये है| बर्फ से सड़कों पर फिसलने का खतरा बढ़ गया है|कुल्लू, चंबा और किन्नौैर की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का क्रम चल रहा है।
पूर्वानुमान के मुताबिक 21 जनवरी तक प्रदेश में बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है। हिमाचल प्रदेश में बीते दिनो हुई बारिश व बर्फबारी को दस दिन का समय हो चुका है, लेकिन अब तक 100 से ज्यादा सड़कें बंद हैं।
Recent Comments