News portals-सबकी खबर (सोलन)
शहर के साथ लगते शमलेच गांव के विभु बनाल ने घर में बैड पर रखे अपने स्मार्टफोन में आग लगते देखी, तो उनके होश उड़ गए। मोबाइल लावे की तरह पिघल गया और कंबल, बैडशीट व गद्दे भी जल गए। गनीमत यह रही कि समय रहते आग को बुझा दिया नहीं तो काफी नुक्सान हो सकता था।
विभु बनाल ने बताया कि उन्होंने छह माह पहले ही करीब 18 हजार रुपए का मोबाइल खरीदा था। जब वह घर पहुंचे तो मोबाइल कमरे में बैड पर रखा और खाना खाने दूसरे कमरे में चले गए। जब परिवार के सदस्यों ने कमरे से धुआं निकलते देखा तो कुछ समझ नहीं आया।जब दरवाजा खोलकर देखा तो मोबाइल लावे की तरह पिघल रहा था और इससे बैडशीट, कंबल और गद्दे में आग लग गई थी। उन्होंने कंपनी से इस नुक्सान की भरपाई करने की मांग की है। वह इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाएंगे और कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।
Recent Comments