News portals-सबकी खबर (शिमला )
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा पत्रिकाओं के संपादक दल और प्रकाशन से जुड़े लोगों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की और कोविड-19 के कारण प्रकाशन के बदलते आयामों पर प्रकाशन कार्यों की समीक्षा की।
नड्डा ने कहा कलम की ताक़त सबसे बड़ी है, अब हमें अपनी कलम का डिजिटलीकरण करके इसको और मज़बूत करना है।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, भाजपा राष्ट्रीय पत्रिका कमल संदेश के मुख्य संपादक शिव शक्ति एवं हिमाचल प्रदेश कि भाजपा पत्रिका कमल संदेश के मुख्य संपादक गणेश दत्त ने भाग लिया।
वीडियो कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता समर्पित रूप से इस संकट की घड़ी में लॉक डाउन एवं कर्फ्यू के समय सक्रिय रुप से कार्य कर रहे हैं और सच में जनसेवा कर रहे हैं जोकि सराहनीय है उन्होंने बताया अब समय को ध्यान में रखकर हमें भी डिजिटल माध्यम से कार्य करना है जैसे कि व्हाट्सएप फेसबुक एवं पोर्टल्स में पत्रिकाओं का प्रकाशन करना।
उन्होंने कहा अगले 1 से डेढ़ माह का समय महत्वपूर्ण है इसमें डिजिटल साधन का उपयोग करना होगा ।
इस संकट की घड़ी में होम्योपैथिक आयुर्वेदिक एवं मनोवैज्ञानिक क्षेत्रों से जुड़े कोई भी इनपुट्स आ रहे हैं उन पर विचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं और इस महामारी को हराने के लिए कार्यक्रम दे रहे हैं इससे वह वर्ल्ड लीडर बनकर उभर रहे हैं, भारत में 60 से अधिक देशों को इस संकट की घड़ी में दवाइयां भी सप्लाई की है पहले भारत में कम टेस्टिंग लैब्स थी पर अब 160 से अधिक टेस्टिंग लैब भारत में बन चुकी है ।
हिमाचल कमल संदेश के मुख्य संपादक गणेश दत्त ने अवगत करवाया कि हिमाचल में भी इन सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है और यह सेवा एक मिसाल बनकर उभरा है उन्होंने कहा की पूरे प्रांत में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य भाजपा के माध्यम से हो रहे हैं जिसमें प्रदेश में महिला मोर्चा की सदस्यों द्वारा अभी तक 8.59,428 फेस कवर यानि मास्क बनाकर इनका वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बूथ अध्यक्ष स्तर तक मास्क बनाने और इनके वितरण कार्य को सुनिश्चत किया गया है। लेकर नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 21,115 मास्क बनाकर वितरित किए गए। इसी प्रकार प्रदेश में 2,88,961 भोजन पैकेट, 77,985 मोदी राशन किट, पीएम केयरस में 1,28,97,814 रुपये तथा सीएम एचपी कोविड-19 फंड में 4,12,98,483 रुपये जमा हुए हैं।
Recent Comments