News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
गिरिपार क्षेत्र के कांटी मशवा पंचायत में बिजली की समस्या का समाधान के लिए रविवार को विधुत सब डिविजन सतौन के जेई विमल किशोर की टीम सुबह से ही कांटी मशवा पंचायत में बिजली के ट्रासफार्मर को ठीक करने के लिए पहुचे है ।
वही जानकारी देते हुए बिजली विभाग के जेई विमल किशोर ने बताया कि आज ट्रांसफार्म में एक फेस नही ठीक हो पाया है उन्होंने बताया कि आज के लिए उन्होंने अन्य दो फेस से तीसरे फेस के लिए बिजली जोड़ दी है जिसके चलते आज कांटी मशवा पंचायत को बिजली की स्पलाई दे दी गई ।
वही कल यानी सोमवार को ट्रासफार्मर बदलकर ठीक किया जाएगा उन्होंने बताया कि यहां पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा लकड़ी काटने की मशीन का उपयोग किया गया था साथ ही कुछ शरारती तत्वों द्वारा बिजली की लाइनों से छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने बताया कि थ्रीफेस में मशीन की लाइन जोड़ने से ट्रांसफॉर्मर की एक कोयल जल गई है। उन्होंने बताया कि मौसम खराब के चलते यहां कार्य नही हो पाया रहा था । उन्होंने लोगो से सहयोग करने की अपील अपील की है ।
बता दे कि विधुत सब डिविजन सतौन के अंतर्गत कांटी मशवा पंचायत में एक सप्ताह से बिजली गुल है। बिजली ना होने से स्कूली बच्चों को पड़ाई करने में परेशानी हो रही है। कांटी मशवा पंचायत के प्रधान काहन सिंह कंवर, उपप्रधान प्रदीप कुमार, पूर्व उपप्रधान सुरेंद्र सिंह, गट्टू राम, धनवीर सिंह आदि ने बताया की एक सप्ताह पहले तेज तुफान आने के कारण पंचायत में बिजली की सप्लाई बंद हो गई थी। जिसके बारें में कई बार में संबंधित अधिकारियों को शिकायत कर चुके है। लेकिन जब विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया तो 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 पर शिकायत दर्ज करवाई गई ।
Recent Comments