News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
बस अड्डा बाजार संगड़ाह में लोगों द्वारा गलत जगह पर पार्क किए जा रहे वाहनों की वजह से बार बार क्षेत्रवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। गुरुवार सांय पौने तीन बजे संगड़ाह-पालर-राजगढ़ मार्ग पर गलत जगह अथवा नो पार्किंग मे खड़े किए गए वाहनो की वजह से यहां जाम की स्थिति बनने के बाद हांलाकि इस दौरान यहां मौजूद थाना प्रभारी मेहर चंद द्वारा कुछ ही देर में बेतरतीब वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया गया,
मगर इसके बाद सांय करीब साढ़े 5 बजे एक बार फिर इसी जगह पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा है। पिछले दो साल से यहां बस अड्डे के लिए जमीन तथा शुरूआती बजट के प्रावधान होने के बावजूद तकनीकी अड़चनों के चलते यहां बस स्टेंड निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
मौजुदा अस्थाई बस अड्डा में केवल चार से पांच बसें खड़ी करने की जगह है तथा यहां अन्य छोटे वाहन खड़े होने से भी जाम की स्थिति रहती है। पुलिस द्वारा यंहा गलत पार्किंग के चालान भी कईं मर्तबा किए जाते हैं, मगर इसके बावजूद बार बार जाम की स्थिति से जूझना पड़ता है।
Recent Comments